गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में की मंगल आरती
निया भर में मशहूर पुरी की जगन्नाथ रथयात्रा आज से शुरू हो गई है. इस रथयात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ को पुरी में नगर भ्रमण कराया जाता है. वहीं, अहमदाबाद की 142वीं जगन्नाथ रथयात्रा भी आज से शुरू हो गई है. आज सुबह केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में मंगल आरती की.
गुजरात के अहमदाबाद स्थित जगन्नाथ मंदिर की 142वीं रथयात्रा आज कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली जा रही है. रथयात्रा की बहुस्तरीय सुरक्षा के तहत करीब 25 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी. यह यात्रा 14 किलोमीटर का सफर तय करती है और इसमें तीन रथ, 19 गजराज, 100 ट्रक, 30 मंडलियां और सात कारें शामिल होती हैं. देश भर में से 2000 के करीब साधु संत रथ यात्रा शामिल होंगे जो हरिद्वार, अयोध्या, नासिक, उज्जैन, जगन्नाथ पुरी और सौराष्ट्र से साधु संत आए हुए है. भगवान को 30,000 किलो मुंगदाल, 500 किलो जामुन, 300 किलो आम और 400 किलो ककडी और दाडम का प्रसाद चढाया जायेगा.
#JagannathRathYatra
#AmitShah
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar