घटिया और अश्लील Commedy के नाम पर माँ बाप को Social Media में किया जलील | Swati Sachdeva | Sach Ki Raftar

घटिया और अश्लील Commedy के नाम पर माँ बाप को Social Media में किया जलील | Swati Sachdeva | Sach Ki Raftar

सोशल मीडिया जिसने आज कई लोगो को फर्श से अर्श तक पंहुचा दिया है।  सोशल मीडिया के बदौलत आजकल लोगो को खूब रोजगार मिल रहा है परन्तु कुछ घटिया मानसिकता के लोगो ने सोशल मीडिया जिसपर आपके, मेरे हम सबके परिवार के बच्चो से लेकर घर के बड़े बुजुर्ग सभी उपयोग करते है उस पर घटिया वाहियात फूहड़, अपमानजनक वीडियो डाल डाल कर दुनिया को दो हिस्सों में बाँट दिया है। 

समय रैना का घटिया शो जिसमे रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्व मुखीजा,  आशीष चंचलानी को देश की जनता ने खूब सबक सिखाया है। इनका शो बंद हो चूका है तो सभी लोगो पर FIR भी हो चुकी है जिसके बाद ये तमाम घटिया यूट्यूब लोगो में माफी मांगते नज़र आ रहे है।  परन्तु अभी भी बहुत से घटिया लोग जो अपनी घटिया शौच को कॉमेडी का नाम देकर माँ के पवित्र रिश्ते को भी बदनाम करने से बाज नहीं आ रहे है वो भी सिर्फ और सिर्फ अपने आप को प्रसिद्ध करने के लिए।  मतलब आज के के युवाओ को अपने माँ बाप की इज्जात को दुनिया के सामने तार तार करने से भी परहेज नहीं है अगर उनको कुछ लाइक मिलते है तो। 

अब आप  इस लड़की को देखिये इसका नाम है स्वाति सचदेवा यह लड़की फूहड़ता, अश्लीलता, नंगपना फैलाने में ज़रा भी नहीं चूक रही है, ये अपने आपको स्टैंड अप कॉमेडियन कहती है परन्तु जो ये कर रही है उसको आप लोग क्या कहेंगे कृपया करके कमैंट्स बॉक्स में जाकर जरूर बताये। 

यह अपनी माँ को अपना “Vibrator” उधार देने की बात करती है, जो लोग Vibrator नहीं जानते है उनको बता दे की Vibrator महिलाओ के अप्रकर्तिक योन उत्तेजना को मिटाने का एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है या यू कहे की अननैचरल तरीके से सेक्स करने की मशीन होती है जिसे ये अपनी माँ के साथ शेयर करने की बात कर रही है। 

इस लड़की को लग रहा है कि ये कूल है जबकि ये बेशर्मी है।  अपने आप को प्रसिद्ध करने के लिए माँ बाप, ताऊ सबको सेक्स का ज्ञान ये लड़की सोशल मीडिया में दे रही है। और सही मांयने में कहु तो जितनी बेशर्म, घटिया और अश्लील ये लड़की है, उतने बेशर्म घटिया और अश्लील वहां बैठे तमाम वो लोग है जो स्वाति सचदेवा के घटिया सोच पर हस रहे है। 

क्या कॉमेडी के नाम पर घटिया तरीके से अपने आप को प्रसिद्ध करने के लिए  मम्मी-पापा तक को नहीं छोड़ा जा रहा है क्या यही कॉमेडी है।  आजकल के युवा कुछ ही घंटो में प्रसद्धि पाना चाहते है फिर चाहे उसके लिए इनको अपने माँ बाप भाई बहिन चाचा चच्ची ताओ यहाँ तक के छोटे छोटे बच्चो के साथ अश्लील वीडियो बनाना पड़े ये उसके लिए भी तैयार है। 

हमारे देश में मेहमूद, जोहनी वॉकर, किशोर कुमार, पैंटल, असरानी, जावेद जाफरी, गोविंदा, जोहनी लिवर, जैसे महान कॉमेडियनों बिना अश्लीलता, गली गलोच, के लोगो को हसाया है और दूसरी तरफ ये घटिया यूटूबर जो अपने आप को वायरल करने  कुछ भी करने को तैयार है फिर चाहे कपडे उतारकर पब्लिक में घूमना पड़े या फिर गोबर खाना पड़े ये सब करने को तैयार है।  क्युकी सोशल मीडिया में सब चलता है।

स्वाति सचदेवा जैसी लड़कियां क्या सोच कर इस तरह की घटिया कॉमेडी लोगो को परोस रही है।  क्या इन्होने ये मान लिए है की ये इज्जतदार महिओ की श्रणी को छोड़कर अपने आप को वैश्यो के बराबर समझ लिए है।  में माफ़ी चाहूंगा ये शब्द उपयोग करने के लिए परन्तु क्या सभ्य समाज की पड़ी लिखी लड़की अगर इस तरह  की वीडियो बनाएगी तो क्या हमारी आने वाली नस्ले किसी होंगी ये बताने की जरूरत मुझे नहीं है।  आज स्वाति सचदेवा जैसी लड़कियों की वजह से हमारे देश में जहा नारी को देवी का रूप समझा जाता है वहां नारियां अपना सम्मान खो रही है और वैसे भी स्वाति सचदेवा जो अपने माँ को Vibrator देने की बात कर रही है उसके पास अगर सम्मान होता तो यू सोशल मीडिया में खुद के माँ बाप को जलील नहीं करती।  में प्राथना है यहाँ  हमारे देश की पुलिस से की जल्द से जल्द इस अश्लील महिला की गिरफ़्तारी होनी चाहिए व् इसके तमाम वीडियो को सोशल मीडिया से हटा दिए जाना चाहिए।

#SwatiSachdeva #thelaughStore #commedy #vulgar #Cheap #vibrator #funny #police #socialmedia #youtuber #crimebranch #delhipolice #crime #trendingnews #hindinews #dharmveerjarwal #sachkiraftar

Breaking News

More like this
Related

Delhi के मुसलमान हो रहे है Pakistan के खिलाफ, क्या कदम उठाएंगे PM Modi ?| Pahalgam Attack | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/sG94qjNX3WM Delhi के मुसलमान हो रहे है Pakistan के खिलाफ,...

Rahul Gandhi के चाचा और ताऊ है Pakistani, इसलिए आतंकियों को Support करते है | Pahalgam Attack | #Shorts | Sach Ki Raftar

https://youtube.com/shorts/-KKhtt4CLgk?feature=share Rahul Gandhi के चाचा और ताऊ है Pakistani, इसलिए...

इस बार Pakistan के साथ जो होगा वो Pakistan की सात पुस्ते याद रखेंगी | Pahalgam Attack | #Shorts | Sach Ki Raftar

https://youtube.com/shorts/d2mZDSM3sew?feature=share इस बार Pakistan के साथ जो होगा वो Pakistan...

असम के मुख्यमंत्री का सनसनीखेज खुलासा कांग्रेस पर बड़ा सवाल | Pahalmgam Attack | Congress | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/UiAqvzOwvLQ असम के मुख्यमंत्री का सनसनीखेज खुलासा कांग्रेस पर बड़ा...