चली गई चांदनी मायूसी हर दिल पर छाई

चली गई चांदनी मायूसी हर दिल पर छाई

बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रहीं. 54 साल की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का शनिवार रात दुबई में निधन हो गया. वह दुबई में एक पारिवारिक शादी में हिस्सा लेने गई थीं. एक्ट्रेस के परिवार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मौत की वज‍ह हार्ट अटैक है. देश भर के कई लोग उनकी अचानक निधन पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने लिखा, “बेहतरीन अभिनेत्री श्रीदेवी के असमय निधन से दुखी हूं. वो वरिष्ठ कलाकार थीं, जिन्होंने अपने करियर में कई यादगार फिल्में की और यादगार किरदार निभाए. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.” वहीं श्रीदेवी के साथ खुदा गवाह और आखिरी रास्ता जैसी फिल्मों में में काम करने वाले महानायक अमिताभ बच्चन ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “न जाने क्यूं, एक अजीब सी घबराहट हो रही है !!”. अमिताभ के अलावा प्रियंका चोपड़ा, सुष्मिता सेन, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे बॉलीवुड कलाकारों ने श्रद्धांजली दी है. श्रीदेवी परिवार के साथ एक रिश्तेदार के शादी समारोह में शिरकत करने पहुंची थीं.चार दशकों तक सिल्वर स्क्रीन पर चांदनी बिखेरनी वाली श्रीदेवी ने हाल ही में ‘मॉम’ फिल्म में अहम रोल निभाया था. इससे पहले इंग्लिश विंग्लिश से कमबैक कर उन्होंने पर्दे पर जबरदस्त वापसी की थी. श्रीदेवी ने दर्जनों सुपरहिट फ़िल्में की हैं.

Breaking News

More like this
Related

क्या Lawerence Bishnoi को बुलाऊँ? Salman Khan के सेट पर खुलेआम धमकी | Mumbai Police | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/LmOzDaDATAM क्या Lawerence Bishnoi को बुलाऊँ? Salman Khan के सेट...

शादी में जाना तो न खाना ‘नान, थूक लगाकर बनाते वीडियो हुआ वायरल | Thook Jihad | Police | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/QiECfIo_-1c शादी में जाना तो न खाना ‘नान, थूक लगाकर...