चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी विधायक को पहना दी जूतों की माला
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं का कार्यकर्ताओं और वोटरों के पास आने-जाने का सिलसिला जारी है. वोट मांगने के दौरान नेताओं को कभी लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ता है तो कभी उनकी आलोचनाओं का. मध्य प्रदेश के नागदा में बीजेपी विधायक और उम्मीदवार दिलीप शेखावत को ऐसे ही एक शख्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा. दरअसल, बीजेपी विधायक और उम्मीदवार दिलीप शेखावत नागदा में चुनाव प्रचार में जुटे थे, तभी एक शख्स ने उनके गले में जूतों की माला पहना दी . तमतमाए विधायक ने माला उतारकर शख्स की पिटाई कर दी और दोनों के बीच काफी बहस भी हुई।
#DalipShekhawat
#BJP
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like The Lallantop on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow The Lallantop on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar