चुपके से फोटो खींचता अश्लील कॉमेंट्स लिखता और…
वह चुपके से फोटो खींचता
फोटो पर अश्लील कॉमेंट्स लिखता
और उसे फेसबुक पर अपलोड कर देता
मोहल्ले के लोगों को थी ऐसे युवक की काफी दिनों से तलाश
अब पुलिस की गिरफ्त में है शातिर युवक
एक महिला की शिकायत पर हुई कार्रवाई
वह अपनी बहन का मोबाइल देख रही थी और देखते ही देखते उसके माथे पर पसीने आने लगे क्योंकि उसकी फोटो फेसबुक पर अपलोड थी और उस पर बेहद अश्लील कमेंट लिखे हुए थे उसने तुरंत अपने परिजनों को इस बात को बताया काफी खोजबीन के बाद मामला सामने आया कि यह कार्य ओशिन नाम के युवक का है , वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है तथा अपने पिता के साथ मोहल्ले में रहकर कार्य करता है उसका यह मामला कोई पहला मामला नहीं था वह यह कार्य लंबे समय से कर रहा था वह यहां की युवती व महिलाओं की फोटो घर से बाहर आते जाते खींच लेता और उस पर फोटो को अपने हिसाब से तब्दील करता और अश्लील कॉमेंट्स लिखकर पोस्ट कर देता रेवाड़ी शहर में यह अपने तरीके का पहला मामला है पुलिस व लोगों ने जब युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह ऐसा कर पश्चिम बंगाल में अपने दोस्तों को भी फोटो भेजता था हालांकि अब युवक पुलिस की गिरफ्त में है जांच में और क्या सामने आएगा यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा बरहाल पुलिस ने युवक को खिलाफ मामला दर्ज मामला दर्ज जरूर कर लिया है