चौकीदार सो गया चोर खो गया कांग्रेस
कांग्रेस के आरोप- मोदी और जेटली पहले से जानते थे नीरव मोदी का फर्जीवाड़ा . कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा- हमारे देश के चौकीदार पकौड़ा तलने की सलाह दे रहे. आज हालात ये हैं कि चौकीदार सो रहा और चोर भाग गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नें पीएनबी घोटाले में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, पीएनबी स्कैम 2011 में चालू हुआ, आज तक चल रहा है. भाजपा कांग्रेस पर आरोप लगा रही है और कांग्रेस भाजपा पर. सच ये है कि कांग्रेस के समय के सारे घोटाले आज भी चल रहे हैं. पहले कांग्रेस कमाती थी, अब उन्ही घोटालों से भाजपा कमाती है. इसलिए आज तक भाजपा ने किसी भी घोटाले में एक भी कांग्रेस वाले को जेल नहीं भेजा.