जनकपुरी में 22 सालो से चलती आ रही है साई संध्या
जितेश अनेजा रिपोर्टर कैमरा पर्सन शुभम सहगल : आज जनकपुरी के C2 ब्लॉक में अग्रवाल भवन में साई संध्या समिति की तरफ 25 से 31 तारिक तक साई संध्या का आयोजन किया गया और बताया जा रहा है की यह आयोजन पिछले 22 साल से चलता आ रहा है और साई संधया समिति इससे हर बार ऐसे ही सेलिब्रेट करती है हमारे रिपोर्टर ने वह कुछ लोगो से बात की आये देखते है एक झलक