जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया उद्घाटन
स्टेंट की सुविधा उपलब्ध है
70 मरीजों को पहले से ही स्टंट लगाया जा चुका है
AIIMS और जीबी पंत जैसे अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे
जनकपुरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल अब और खास बन गया है उसका कारण यह है कि अब दिल के मरीजों को स्टेंट लगवाने के लिए एम्स और जीबी पंत जैसे अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे इसकी सुविधा अब पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मिल सकेगी इस सुविधा की शुरुआत शनिवार को हो गई है जिसका शुभारंभ दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसका उद्घाटन किया लैब के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन व स्थानीय विधायक राजेश ऋषि मौजूद अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मेहंदीरत्ता मौजूद रहे। यह दिल्ली सरकार का अस्पताल है यहां हार्ट में ब्लॉकेज होने पर इलाज संभव है अस्पताल में कार्डियोलॉजी लैब बनकर तैयार हो चुका है अब तक 70 मरीजों को स्टेंट लगाया जा चुका है दिल्ली सरकार के अस्पताल में स्टेटिंग की सुविधा शुरू होने से दिल्ली के मरीजों को फायदा होगा इससे पहले दिल्ली सरकार के जीबी पंत अस्पताल में की जाती थी दिल्ली सरकार द्वारा संचालित जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनकर तैयार हो चुका है स्टाफ की कमी की वजह से सालों से अस्पताल खड़ा रहा आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद इस अस्पताल में दिल की बीमारी का इलाज शुरू हो चुका है