जनक पूरी के दिल्ली हाट आदि दिवस की धूम ( Aadi Mahotsav Celebration in Delhi Haat)
दिल्ली के जनक पूरी के दिल्ली हाट में बड़ी धूम धाम के साथ आदि दिवस मनाया गया। जिसमे हमारे देश के आदिवासी समाज के तौर-तरीके उनकी कलाये, नृत्ये संगीत की एक झलक देखने को मिली। आदि दिवस को देखने के लिए दूर दूर से वहा पर आये और सभी कलाकारों का मनोबल बढ़ाया। जितेश अनेजा के खास रिपोर्ट