जय हिन्द दोस्तों ,जनशक्ति एकता संघ नजफगढ़ में प्रशाशन के साथ मिलकर पिछले 03 साल से नजफगढ़ में विकास कार्यो के लिए कार्यरत संस्था है ,दोस्तों निस्वार्थ भाव से हमने नजफगढ़ में बहुत सारे अभियान चलाये है ,जैसे दिल्ली पुलिस के साथ अपराध मुक्त नजफगढ़ ,MCD के साथ स्वच्छ नजफगढ़,ट्रैफिक पुलिस के साथ जाम मुक्त नजफगढ़,जनशक्ति एकता संघ को DC साउथ वेस्ट ने नजफगढ़ वन वे की मुहीम में हमारे योगदान के लिए समानित भी किया है ,दोस्तों जनशक्ति एकता संघ के साथ 10 RWA भी जुडी हुई है ताकि एक साथ मिलकर हम समाज की बेहतरी पर काम कर सके ,अभी नजफगढ़ को डीटीसी बस स्टैंड मुहैया करने की मुहीम हमने छेड़ी हुई है जिसके लिए हम २ बार श्री सत्येंदर जैन जी (परिवहन मंत्री ) से मिले है तथा LG सेकेरेट्री से भी मिले है ,दोस्तों कुछ सामाजिक मुद्दों के लिए 03 महीने पहले हमने हमारे विधायक श्री कैलाश गहलोत जी से मिलने का समय माँगा था ,परन्तु उनकी तरफ से कोई समय नहीं दिया गया ,उन तक अपनी बात पहुचाने के लिए हमने ये विडियो बनाया है आप सभी से निवेदन है की इसे शेयर करे ताकि उन् तक ये सन्देश पहुच सके ,हम आशा करते है वो हमे समय देंगे ,और जल्द ही हमसे मिलेंगे ,जय हिन्द
जनशक्ति एकता संघ अपनी बात पहुचाने के लिए बनाया विडियो
जनशक्ति एकता संघ अपनी बात पहुचाने के लिए बनाया विडियो
दिल्ली से संवाददाता जितेश अनेजा
Breaking News