
“जय श्री राम” पर ममता बनर्जी भड़की , क्यों चिढ़ती है जय श्री राम के नारे से ?
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों में बुरी तरह हार का सामना करने वाली तृणमूल कांग्रेस के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘‘जय श्री राम’’ लिखा दस लाख पोस्टकार्ड भेजने का निर्णय किया है. पश्चिम बंगाल से बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद अर्जुन सिंह ने कहा, ‘‘हमने मुख्यमंत्री के आवास पर 10 लाख पोस्टकार्ड भेजने का निर्णय किया है जिन पर ‘जय श्रीराम’ लिखा होगा.’’
दरसल में एक वीडियो बहुत तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अभी 2 दिन पहले पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में सीएम ममता बन्रजी के काफिले को देखकर कुछ लोग जय श्रीराम का नारा लगाने लगे, जिसके बाद ममता काफी गुस्सा हो गईं. वो गाड़ी से उतरकर नारे लगाने वालों को सामने बुलाने लगी जैसा की वीडियो में साफ़ साफ़ देखा जा सकता है कैसे ममता बनर्जी बौखलाई नजर आ रही है। अटकले तो ये भी लग रही है की अब जल्दी ही ममता बनर्जी का साम्राज्य ख़तम होने वाला है मतलब आने वाले चुनाव में ममता दीदी को सीएम की कुर्सी हाथ से जाती हुए दिखाई दे रही है। परन्तु ये समझ नहीं आया की जय श्रीराम के नारे से इतनी चीड़ क्यों वासे तो मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ये लोग बाहरी हैं और बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, चलो दीदी की ये बात भी मान ली जाये की ये लोगे जो जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे वो बाहरी थे और बीजेपी के कायकर्ता थे तो क्या उन लोगो को जय श्रीराम लगाने का अधिकार नहीं है या फिर 24 परगना जिले में जय श्री राम का नारा लगाने पर कोई पावंदी है ? अगर वो लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे थे तो ममता दीदी को गुस्सा क्यों आया लोग इस बात का जवाब चाहते है।
इधर तृणमूल कांग्रेस के विधायक रह चुके सिंह आम चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्होंने यह बात बीजेपी कार्यकर्ताओं के समूह पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने के बाद कही जो उस स्थान के बाहर प्रदर्शन के दौरान ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहे थे जहां तृणमूल कांग्रेस के नेता बैठक कर रहे थे. तृणमूल कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता उत्तर 24 परगना जिले के कांचरापाडा में एकत्रित हुए थे ताकि पार्टी के उन कार्यालयों को फिर से वापस लेने की रणनीति बनायी जा सके जिन्हें कथित रूप से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ले लिया है. कांचरापाडा सिंह के बैरकपुर संसदीय क्षेत्र के तहत आता है.
दोस्तों यहाँ सवाल ये उठता है की आखिर जय श्री राम के नारे से ममता बनर्जी इतना क्यों चिढ़ती है ऐसी पहले भी वीडियो सामने आये है जिसमे ममता दीदी ‘’जय श्री राम’’ के नारे लगते हुए लोगो पर आग बबूला हो रही है परन्तु क्यों इसके दो कारण हो सकते है हमारे अनुसार , एक तो ये की उनकी हिंदू धर्म में कोई मान्यता नहीं है और वो नहीं चाहती की उनके राज में कोई जय श्री राम का नारा लगाए या फिर वो जय श्री राम को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ती है जिसने लोक सभा चुनाव में ममता दीदी को बुरी तरह हराया है। और शायद उन्होंने ये मान लिया है की जय श्री राम और बीजेपी दोनों का एक मतलब है परन्तु दीदी अपनी इस बोखलाहट से अपनी ही छवि ख़राब कर रही है और कही न कही लोगो की धर्म के आस्था को ठेस पंहुचा रही है। ममता बनर्जी बहले ही जय श्री राम और बीजेपी को एक समझे परन्तु भारतीयों के लिए जय श्री राम के मायने बहुत अलग है जय श्री राम हिन्दू धर्म का प्रतिक है, तो कृपया करके अपनी राजनीती की भड़ास को धर्म के साथ न जोड़े।
#JaiShreeRam
#MamtaBanargi
#TMC
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar