जानिए कैसे होगा डूंगरपुर का विकास |
राजस्थान के डुगरपुर जिले के बिछीवाडा मे लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय बिछीवाड़ा में ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णराज सिंह की अध्यक्षता एवं सांसद प्रत्याशी ताराचंद भगोरा की उपस्तिथि में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में बिछीवाड़ा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्रित हुए तथा सभी ने एकजुट होकर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्री भगोरा को जिताने का संकल्प लिया। बैठक को डूंगरपुर विधायक गणेश गोगरा,पूर्व विधायक लालशंकर घाटिया,प्रधान राधादेवी घाटिया,पूर्व जिला प्रमुख रतनदेवी भराड़ा,पूर्व प्रधान देवराम रोत,जिला उपाध्यक्ष महेश गर्ग,पूर्व उप प्रधान अध्यक्ष रमेश मोदर,जिला परिषद सदस्य रूपलाल परमार,ठाकुर करणीराज सिंह,सरपंच रूपलाल वरहात संचिया आदी मौजूद रहे। डूंगरपुर से अजित लबाना की रिपोर्ट।
#Election2019
#Dungarpur
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar