जानिए क्या है बीजेपी के संकल्प पत्र में वादे।

जानिए क्या है बीजेपी के संकल्प पत्र में वादे।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जनता को लुभाने और अपनी जीत पक्की करने के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. अपने संकल्प पत्र में बीजेपी ने जनता से कई नए बड़े वादे किए हैं तो वहीं कुछ पुराने वादों को भी दोहराया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज की अगुवाई में बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी किया. संकल्प पत्र जारी करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी के लिए राष्ट्र सर्वप्रथम है और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर पार्टी पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. बीजेपी ने इस नए भारत के कदम के तौर पर पेश किया.
बीजेपी ने संकल्प पत्र में कहा है, ‘राम मंदिर पर भाजपा अपना वादा दोहराती है. संविधान के दायरे में रहकर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए सभी संभावनाओं को तलाशा जाएगा और इसके लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जाएंगे.’
केंद्रीय विधि, इंजीनियरिंग, विज्ञान प्रबंधन संस्थानों को अगले पांच सालों में कम से कम 50 प्रतिशत तक सीट बढ़ाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे.
सरकार महिला कल्यान और विकास को उच्च प्राथमिकता प्रदान की जाएगी. बीजेपी संविधान में प्रावधान के जरिए संसद और राज्य की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है.
संकल्प पत्र में कहा गया है कि बिजनेसमैन को 50 लाख रुपए तक का कर्ज बिना किसी चीज को गिरवी रखे दिया जाएगा. नॉर्थ ईस्ट में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए ‘उद्यमशील उत्तरपूर्व’ योजना की शुरुआत की जाएगी. मुद्रा योजना के तहत 17 करोड़ लोगों को ऋण दिया गया है अब इसका लाभ बढ़ाकर 30 करोड़ लोगों तक किया जाएगा.
देश के सभी किसानों को 6000 सालाना दिया जाएगा. एक लाख तक जो क्रेडिट कार्ड पर किसानों को लोन मिलता है, उसपर पांच साल तक जीरो ब्याज लगेगा. इस लक्ष्य को 2022 तक पूरा करेंगे.
देश के ईमानदार करदाताओं तथा गरीब को लाभ पहुंचाने के लिए बेनामी संपत्ति और विदेशी बैंकों में मौजूद अवैध खातों पर शिकंजा कसा जाएगा. भगोड़े आर्थिक अपराधियों को भारत वापस लाने और उन पर मुकदमा चलाने का प्रयास तेज होगा.
#BJPSankalpPatr2019
#Election2019
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar

Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar

Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar

Breaking News

More like this
Related

इसे कहते है यमराज को न्योता देना | Bike Stunt On Road | #Shorts | #Reel | Sach Ki Raftar

https://youtube.com/shorts/o2Y28pqZ5SA?feature=share इसे कहते है यमराज को न्योता देना | Bike...

यादव- ब्राह्मण नहीं, महिला को छेड़ रहे थे कथावाचक इसलिए मचा इटावा में बवाल? | #Shorts | Sach Ki Raftar

https://youtube.com/shorts/v3JJkE6cNR0?feature=share यादव- ब्राह्मण नहीं, महिला को छेड़ रहे थे कथावाचक...

मजदूर ने हरा दिया खूंखार तेंदुए को, दुम-दबा कर भगा तेंदुआ | #Shorts | Sach Ki Raftar

मजदूर ने हरा दिया खूंखार तेंदुए को, दुम-दबा कर...

झूठ का राग, Congress का सुर, Neha का नया हुनर | Bihar Election | Fake News | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/DFRbKLuo_kA झूठ का राग, Congress का सुर, Neha का नया...