“जिंदगी एक सफर सुहाना”
गुरुग्राम सेक्टर-29 में ‘रंगभूमि थिएटर’ में म्यूजिकल नाईट का आयोजन किया गया। जिसका नाम “जिंदगी एक सफर सुहाना” किया गया, यह आयोजन आलोक एंड राधा दास द्वारा करवाया गया । मीडिया से बात करते हुए आलोक दास जी ने बताया की यह आयोजन “जिंदगी एक सफर सुहाना” हमने पुराने गानों को फिर एक बार याद करते हुए ताज़ा रखने की कोशिश की है आयोजन करवा कर।
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com