जिसने देखि वीडियो उसने की पुलिस की तारीफ |
अक्सर लोगों को पुलिस को कोसते हुए गाली देते हुए देखा गया है हमेशा पुलिस वालों पर इल्जाम लगते रहे हैं की पुलिस वाले सिर्फ लोगो पर जुल्म कर सकते है , और सिर्फ रिस्वत लेकर ही काम करते है कभी लोग पुलिस की तारीफ नहीं करते है परंतु आज की यह वीडियो जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी के साथ वायरल हो रही है अगर यह वीडियो आप भी देखेंगे तो पुलिस की तारीफ करने लगेंगे दरसल में हुआ यूं कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे में एक दर्दनाक हादसा होते-होते बच गया. एक तेज रफ्तार से जा रही बाइक के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई. बाइक पर एक महिला और बच्चा भी था. बाइक सवार को आग का पता नहीं चला और वो बाइक भगाता रहा. जैसा की वीडियो में देखा जा सकता है की बाइक सवार ने बाइक पर कुछ कपड़ो के बैग आदि रखे हुए थे और बाइक के सैलेंसर के गर्म होने की वजह से बैग या किसी कपडे ने आग पकड़ ली जिसके चलते आग धीरे धीरे बाइक में फैलने लगी और तभी बाइक पर पुलिस की गाड़ी की नजर पड़ी , जिन्होंने बड़ी सूझ-बूझ के साथ बाइक को रुकवाया और पूरा परिवार सहकुशल बच गया. इस दौरान बाइक पर पीछे रखा पूरा सामान जल गया. तो पुलिस को गली देने वाले इस वीडियो को जरूर देखे और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाये।
#UPPolice
#FireonBike
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar