जूनियर ओलंपिक्स 2019 ।

जूनियर ओलंपिक्स 2019 ।

जूनियर ओलंपिक्स 2019 का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया जा रहा है। यह आयोजन 28 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2019 तक है। दिल्ली व एनसीआर के कई स्कूलों से बच्चों ने शिरकत की।
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जूनियर ओलंपिक 2019 का आयोजन हो रहा है। जहाँ दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों से आए बच्चों ने कई खेलों का प्रदर्शन किया। इस समारोह के आयोजक है जुनियर स्पोर्ट्स इंडिया सहयोगी टर्न 2 स्पोर्ट्स फॉउंडेशन है एवं थर्ड ऑय हरखबर है। नर्सरी से आठवीं कक्षा के छात्रों ने हिस्सा लिया। फन रेस, हर्डल रेस , फ्लैट रेस, टग ऑफ वॉर, बॉल थ्रो खेल का आयोजन किया जा रहा है। 28 जनवरी को पहली, ओर दूसरी कक्षा के छात्रों ने हिस्सा लिया। 29 को नर्सरी ओर के जी कक्षा के बच्चे उपस्थित थे। 30 जनवरी को 3, 4, और 5 कक्षा के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

#JuniorOlympics2019
#SchoolGames

For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar

Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar

Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar

Breaking News

More like this
Related