जोमाटो डिलीवरी बॉय के बाद एयर होस्टेस फसी ???
दोस्तों जोमैट के डिलीवरी ब्वॉय की खाना झूठा करने के बाद डिलीवर करने वाला वायरल वीडियो आप सभी के पास पहुंचा होगा अभी वह मामला शांत भी नहीं हुआ कि एक नया वीडियो बहुत तेजी के साथ सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर वायरल होने लगा जिसमें एक एयर होस्टेस पैसेंजर के खाने में से चम्मच के द्वारा खाना खा रही है जैसा की वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है और यह लगता भी है कि पैसेंजर को दिए जाने वाले खाने के पैकेट में से खाना खा अपना पेट भर कर उन्हें दोबारा पैक करके पैसेंजर्स को परोसा जा रहा है यह वीडियो भी जोमाटो वाले वीडियो की तरह बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है इसमें यह कहा जा रहा है कि एयर होस्टेस पैसेंजर का खाना टेस्ट करके परोसते है ताकि खाने की क्वालिटी को चेक किया जा सके और भी कई सारी बातें की जा रही है परन्तु किसी भी एयरलाइंस का नाम इस वीडियो के साथ नहीं जोड़ा जा रहा है।
इस वीडियो की सचाई क्या है हम आपको बताते है दरसल में ये वीडियो चाइना की एयरलाइन्स की है। वीडियो में दिख रही लड़की चाइना की उरुमकी एयरलाइन्स की फ्लाइट अटेंडेंस है। दिखाई जा रही वीडियो आज से एक साल पुरानी हैं यानि दिसम्बर २०१७ की है। वीडियो के वायरल होने पर एयरलाइन्स कंपनी ने फ्लाइट अटेंडेंस को ससपेंड कर दिया था। परन्तु पुरानी वीडियो को दुबारा से मसाला लगाकर सोशल मीडिया के धुरंदर अपनी लाइक बटोरने की दुकान खोलकर शेयर करने लग गए है। तो ऐसे झूट और फेक न्यूज़ से बचे और लोगो को भी इसके लिए जागरूक करे।
#Zomato
#ViralVideo
#AirHostess
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar