झारखंड कांग्रेस प्रभारी ने कहा, झारखंड में भी लागू होगा पत्रकार सुरक्षा कानून | Ghulam Ahmed Mir | Sach KI Raftar
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर से आज K News India के लिए बिहार झारखंड राज्य ब्यूरो शाहनवाज़ हसन ने नई दिल्ली स्थित एआईसीसी मुख्यालय में पहली बार झारखंड सरकार के अब तक के कार्यों एवं आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी को लेकर सीधी बात की…..
एक सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि भाजपा द्वारा बांग्लादेशी घुसपैठिए एवं आदिवासियों को मुद्दा बनाना केवल राजनितिक स्टंट है। उन्हों ने पूछा कि इतने वर्षों तक केन्द्र सरकार क्या कर रही थी, घुसपैठ को रोकना केन्द्र सरकार का कार्य है, बॉर्डर पर कंट्रोल एवं विदेश मंत्रालय केन्द्र सरकार के आधीन है फिर उन्हें कार्रवाई करने से किसने रोका था ? श्री मीर ने कहा भाजपा आदिवासियों के सरना धर्म कोड को लागू करने में अड़चन पैदा कर रही है वह आदिवासियों के स्तित्व को समाप्त करना चाहती है। उन्हों ने कहा कि झारखंड सरकार ने विधान सभा से सरना धर्म कोड को दो बार पारित किया और दोनों ही बार राज्यपाल ने इसे वापस कर दिया, यह भाजपा का आदिवासियों के प्रति सोच को दर्शाता है।
यह पूछे जाने पर कि हेमन्त सोरेन सरकार के इन पांच वर्षों के कार्यकाल से आप कितना संतुष्ट हैं, श्री मीर ने कहा कि हेमन्त सरकार को लगातार भाजपा ने डिस्टर्ब किया, उसके बाबजूद महिलाओं के लिए, बेरोजगार युवाओं के लिए, बुजुर्गो के लिए, गरीबों के लिए इण्डिया गठबंधन की सरकार ने कई महत्वकांक्षी योजनाएं लागू की। केन्द्र सरकार की योजनाओं में जो कमियां थीं उन योजनाओं में राज्य सरकार द्वारा राशि आवंटित की गई।
एक सवाल के जवाब में श्री मीर ने कहा झारखंड सरकार छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार के तर्ज पर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करेगी, साथ ही पत्रकार पेंशन योजना एवं पत्रकार स्वास्थ योजना को भी लागू किया जाएगा। अब देखना यह है कि लगभग एक महीना का समय झारखंड विधान सभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के लिए बचा है ऐसे में जो बातें कांग्रेस प्रभारी ने कही है उसे हेमन्त सोरेन सरकार धरातल पर उतारती है या नहीं।
Jharkhand Congress in-charge said, Journalist Protection Act will be implemented in Jharkhand too.
For the first time today, Bihar Jharkhand State Bureau Shahnawaz Hasan spoke directly with Congress National General Secretary cum Jharkhand in-charge Ghulam Ahmed Mir at AICC headquarters in New Delhi about the work done by Jharkhand government till now and Congress’ preparations for the upcoming elections…
In response to a question, Congress in-charge Ghulam Ahmed Mir said that BJP making Bangladeshi infiltrators and tribals an issue is only a political stunt. He asked what was the Central Government doing for so many years, stopping infiltration is the work of the Central Government, border control and foreign ministry are under the Central Government, then who stopped them from taking action? Mr. Mir said that BJP is creating obstacles in implementing the Sarna Dharma Code of the tribals, it wants to end the existence of the tribals. He said that the Jharkhand government passed the Sarna Dharma Code twice from the Legislative Assembly and both times the Governor returned it, this shows the thinking of the BJP towards the tribals.
When asked how satisfied are you with the tenure of the Hemant Soren government in these five years, Mr. Mir said that the Hemant government was constantly disturbed by the BJP, despite that the India Alliance government implemented many ambitious schemes for women, unemployed youth, elderly, poor. The state government allocated funds for the schemes that were lacking in the central government schemes.
In response to a question, Mr. Mir said that the Jharkhand government will implement the Journalist Protection Act on the lines of Bhupesh Baghel’s government of Chhattisgarh, along with this the Journalist Pension Scheme and Journalist Health Scheme will also be implemented. Now it remains to be seen that about a month is left for the implementation of the code of conduct for the Jharkhand Legislative Assembly elections, in such a situation, whether the Hemant Soren government implements the things said by the Congress in-charge or not.
#Gulamahmedmir #Jharkhand #BSPS #congress #Jounalist #protectionlow #viralvideo #socialmedia #sachkiraftar