झूठ का राग, Congress का सुर, Neha का नया हुनर | Bihar Election | Fake News | Sach Ki Raftar

झूठ का राग, Congress का सुर, Neha का नया हुनर | Bihar Election | Fake News | Sach Ki Raftar

तो भइया, चुनाव आते ही बरसाती नेता अपने अपन बिलो से  बहार आते है और फैलाने लगते है एक से बढ़कर एक झूट ताकिआकाओ को जीता सके।  बिहार में चुनाव है तो एक और कलाकार बन गई हैं झूट की प्रचारक और वो भी एक ऐसी पार्टी की जिसका खुद का बजूद खतरे में है।

“नेहा सिंह राठौर… जी हां, वही जो आजकल अपने खुद के देश को निचा दिखने, बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है।  फिलहाल ये ‘बिहार में फेक न्यूज़ बा’ फैलाती दिख रही हैं।” जानते है क्यों क्युकी बिहार में चुनाव है। 

दोस्तों नेहा ने अपने ट्विटर पर ये फोटो पोस्ट की और इसके साथ लिखा की

इन तस्वीरों को सेव कर लीजिए.

जब भी भाजपा के नेता आपके दरवाजे पर वोट मांगने आयें, उन्हें दिखाइएगा.

इन अमानवीय व्यवहारों के लिए हर वो व्यक्ति जिम्मेदार है जिसने भाजपा को वोट दिया.

जो गलती हो गई, दोबारा मत कीजिएगा.

ठीक है न बिहार वालों?

इस पोस्ट में सीधे तोर पर नेहा फेक खबर फैला रही है क्युकी ये फोटो जो दिखा कर नेहा बिहार के लोगो से अपील कर रही है दरसल में ये बिहार की है ही नहीं ये फोटो बिहार से लगभग 900 किलोमीटर दूर ओडिसा की है।  इससे पहले भी नेहा सिंह राठौर ने बांग्लादेश के गटर को साफ़ करते हुए सफाईकर्मी की फोटो भारत की कहकर वायरल की थी।  मतलब फोटो कही का भी हो बस नेहा को अपना एजेंडा चलना है। 

“बिहार चुनाव नज़दीक क्या आए, इनकी कलाकारी फेक इमेजेज और झूठी जानकारी बनाने में बदल गई। “नेहा दीदी अब सवाल नहीं उठातीं, अब बस कांग्रेस का एजेंडा उठाती हैं – और नीचे हैशटैग जोड़ती हैं – #लोकतंत्र_बचाओ, लेकिन असल में कर रही हैं सच को मिटाओ, झूट फेलाओ। 

नेहा कहती है की “अगर सवाल पूछना जुर्म है, तो मैं अपराधी हूं” “बिलकुल दीदी, लेकिन अगर अपने देश को लेकर फेक न्यूज फैलाना अपराध है, तो फिर माफ कीजिए, आप एक देशद्रोही है। 

“सोचिए, एक पब्लिक फिगर होकर, फर्जी तस्वीरें शेयर करना… क्या यही है लोकतंत्र की सेवा? सारे देश जनता है की नेहा को कांग्रेस से टिकट चाहिए परन्तु क्या देश को बदनाम करने का मेहनताना एक पार्टी की टिकट हो सकती है। 

“नेहा जी, जब हर दूसरी पोस्ट आपकी ‘फैक्ट चेक’ में झूठी निकलती है, तो ये सवाल तो उठेगा ही – आप कलाकार हैं या कॉंग्रेस की चाटुकार ? कभी भोजपुरी बचाओ आंदोलन चलाने वाली कैसे देश को बदनाम करने वाली एजेंट बन गई इसका शायद नेहा को भी पता नहीं चला। 

दरसल में नेहा की परेशानी है मोदी क्युकी नेहा को लगता है की वो अगर देश और देश की सरकार को बदनाम करेगी तो सरकार उसका कुछ नहीं करेंगे क्यों क्युकी वो तो एक लोक गायिका है परन्तु नेहा ने जब यूपी में का बा का गाना निकला तो योगी सरकारी की पुलिस ने नोटिस थमा दिया क्युकी सवाल के नाम पर नेहा कांग्रेस का प्रोपोगेंडा चला रही थी।  फिर नेहा के पति को नौकरी से निकाल दिया गया तो नेहा को लगा की ये सब मोदी ने करवाया है बस इसके बाद तो मोदी के लिए जो नफरत निकली उसमे नेहा ने देश को भी अपने नफरत की आग में जलना शुरू कर दिया। 

“हम कला का सम्मान करते हैं… लेकिन कला अगर जहर उगले, तो उसका विरोध ज़रूरी है। फेक न्यूज फैलाना कोई कला नहीं, लोकतंत्र के खिलाफ अपराध है।”

“नेहा सिंह राठौर जी, अगली बार जब फोटो पोस्ट करो तो थोड़ा सा दिमाग लगाकर ये पता जरूर कर लिया करो की ये फोटो कहा का है। वरना लोग आपको कलाकार नहीं, कांग्रेसी का चाटुकार कहेंगे।

#NehaSinghRathore #biharelection #fakenews #bjp #rahulgandhi #socialmedia #congress #pmmodi #viralvideo #trendingnews #viralkhabar #dharmveerjarwal #sachkiraftar

Breaking News

More like this
Related

Smart City का सपना या Slum City का सच? ये थी Kejriwal की शाजिश? | Rekha Gupta | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/xJWEAUVtVAQ Smart City का सपना या Slum City का सच?...

Uber का हरा जाल: युवा फंसे, कंपनी मालामाल, खुलेआम चल रही है ठगी ? | Self Driving | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/XwDsGf8yGS4 Uber का हरा जाल: युवा फंसे, कंपनी मालामाल, खुलेआम...

Balaji Action Hospital: गरीबो ने पैसे नहीं लिए तो खुलेआम धमिकी दी जा रही है | #Shorts | Reels | Sach Ki Raftar

https://youtube.com/shorts/4kTUNssM9xc?feature=share Balaji Action Hospital: गरीबो ने पैसे नहीं लिए तो...