ट्रेक्टर का संतुलन बिगड़ने से 15 फिट गहरे नाले में जा गिरा
धरियावद उपखण्ड क्षेत्र के भणावता समीप होली फला मे अपने स्वयं के खेत पर ट्रेक्टर द्वारा हकाई करने के दौरान खेत के किनारे स्थित नाले में ट्रेक्टर का संतुलन बिगड़ने से 15 फिट गहरे नाले में जा गिरा। इस दौरान ट्रेक्टर बुरी तरह श्रतिग्रस्त हो गया लेकिन चालक को किसी प्रकार की चोट नही आई। अगर ट्रेक्टर 2 फिट साइड में गिरता तो खजूर के पेड़ से टकराने पर चालक की मृत्यु हो सकती थी। घटना के चलते ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा चालक को बाहर निकाला। दोपहर पस्चात जैसीबी के माध्यम से बाहर निकाला। घटना के तहत मोहनलाल मीणा उम्र 30 वर्ष का बड़े हादसे का शिकार होने से बचा।. दिनेश कुमार लबाना की धरियावद प्रतापगढ़ राजस्थान से रिपोर्ट
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com