डाइवर्सिटी का धमाल फैशन शो से किया कमाल
Diversity Awesome Fashion Show
दिल्ली के जनकपुरी दिल्ली हाट में डाइवर्सिटी की तरफ फैशन शो का आगाज हुआ इस फैशन शो की सारी व्यवस्था हैरी असनानी व् सुनीता ढिल्लों और सुमित अरोरा के द्वारा करवाया गया था। जिसका उदेशय उन बच्चो को मोटिवेट करना था उन बच्चो में छुपे हुए टैलेंट को बहार निकलना था जिनमे कुछ करने का जनून हो और किसी न किसी टैलेंट में आगे बढ़ना चाहते हो इस पुरे फैशन शो में चीफ गेस्ट और जजेस की भूमिका में रहे। श्रीमती अर्चना सरदाना , महक रोज शर्मा जो की मॉडल और एक्टर्स है साथ ही साथ अमनदीप गिल हनी सिंह , नवीन गुलिआ रहे जिन्होंने वहा हर भागीदार का हौसला बढ़ाया इसी बिच हमारे रिपोर्टर जितेश अनेजा ने वहा लोगो से बात की।