डी पी एस द्वारा मनाया वार्षिक उत्सव सितारे
जूनियर डी पी एस द्वारा मनाया गया अपना वार्षिक उत्सव सितारे , यह कार्यक्रम जनकपुरी स्थित दिल्ली हाट में धूमधाम से सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अथिति रहे , संजय जोशी ,पूर्व सांसद महाबल मिश्र , पूर्व विधायक पवन शर्मा , सत्य प्रकाश राणा ,कार्यक्रम की शान बढ़ाई अपने , वीर , गदर अब तुम्हरे हवाले वतन साथियो जैसी फ़िल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा जी ने वही कार्यक्रम में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई जीनियस फ़िल्म के अभिनेता और अभिनेत्री उत्कर्ष शर्मा और इशिता चौहान ने ,इनकी डांस परफॉरमेंस ने सब का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम में स्कूल के बच्चो ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी ।कार्यक्रम में अपनी गरिमामय उपस्थिती दर्ज कराई मिस्टर यूनिवर्स , विनय मिश्रा, आशुतोष मिश्र और कई जानी मानी हस्तियों ने ।
शो के आयोजक थे जूनियर डी पी एस के चेयरमैन विश्व दीपक गुप्ता , और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने तक कि अहम भूमिका निभाई इकोनॉमिक्स किंग रोहित कुमार मोघा ने।
दीपक गुप्ता द्वारा बच्चो के भविष्य को संवारने के लिये जो कार्य किये जा रहे है वो सराहनीय है
#DPSJunior
#DelhiHaat
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar