डूंगरपुर पुलिस की एक और कामयाबी, अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी | #SKRNews

0
5

डूंगरपुर पुलिस की एक और कामयाबी, अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी | #SKRNews

पुलिस अधीक्षक महोदय जिला डूंगरपुर के शंकर दत्त शर्मा के द्वारा जिला डूंगरपुर में अवैध शराब के विरुद्ध जारी अभियान के तहत श्री अशोक मीणा पुलिस अधीक्षक श्री अनिल मीणा पुलिस वृताधिकारी वृत्त डूंगरपुर के निर्देशानुसार में श्री परमेश्वर पाटीदार थाना अधिकारी पुलिस थाना रामसागड़ा के नेतृत्व में अवैध शराब धरपकड़ हेतु आज यानि दिनांक 24 जून 2019 को पुलिस चौकी वेजा में हेड कांस्टेबल मदनलाल मय जाब्ता के द्वारा मामूरा मुखबिर की सूचना मिली कि एक कार नंबर RJ 27 NC 0701 जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब से भरी हुई है जो डूंगरपुर से गुजरात जाने वाली है जिसपर हेड कांस्टेबल मदनलाल मय जाब्ता के द्वारा गैजी बस स्टैंड पर नाकाबंदी की गई नाकाबंदी के दौरान कार चालक ने पुलिस हेड कांस्टेबल मदनलाल मय जाब्ता वर्दी में देख कार को वापस फिल्मी स्टाइल में डूंगरपुर की तरफ वापस मोड़ लिए उसके बाद एक निजी वहां के द्वारा उनका पीछा किया गया परन्तु वो लोग कार को पोखरोन गांव में छोड़कर भाग गए। जब कार की तलाशी ली गए तो उसमे से 776 अंग्रेजी की शराब की बोतले पकड़ी गई जिनकी बाज़ारी कीमत ₹300000 बताई जा रही है जबकि दोनों फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।

#DungarpurPolice

For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar

Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar

Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar