डूंगरपुर स्कूलो में बच्चों को दी नशा मुक्ति की जानकारी
डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा तहसील मे स्कूलों में दी नशा मुक्ति की जानकारी . तंबाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम अभियान के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र कुमार जैन के निर्देशन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिछीवाडा में प्रधानाचार्य श्रीमती स्वर्णलता आमेटा, होली फेथ सेकेंडरी स्कूल में श्री जॉनसन, विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय बिछीवाडा में श्री राजीव शाह आदि की अध्यक्षता में खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री लोकेश पवार और अनिल ढूंडी श्री दिनेश लबाना द्वारा खंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व प्राइवेट विद्यालय में जाकर तंबाकू नियंत्रण व इसके उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया साथ ही कोट्पा अधिनियम के अनुसार स्कूलों को सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू से संबंधित प्रचार-प्रसार नहीं कर सकेंगे इन स्थानों से 100 गज के दायरे में किसी भी प्रकार की तंबाकू उत्पाद बेचना दंडनीय अपराध है। और साथ ही बताया गया कि उल्लंघन करने वालों पर 200 रुपये तक का जुर्माना का प्रावधान रहेगा। आदि के बारे में बताया विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किए गए डॉक्टर जैन ने बताया कि खण्ड क्षेत्र की अन्य चयन्ती विद्यालय में भी चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि जाकर यह कार्यक्रम का आयोजन करवा रहे है। डूंगरपुर से अजित लबाना रिपोर्ट
#Dungarpur
#School
#NashaMukti
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar