तुलसीराम मोर्य एक सच्चा देशभक्त (Tulsiram Morya is a true patriot )
जी हां दोस्तों एक सच्चा देशभक्त किसी को आप सच्चे देशभक्त कैसे कह सकते हैं जबकि आज के युग में देशभक्ति, समाज सेवा यह भी एक बिजनेस बन गया परंतु आज भी समाज में बहुत से ऐसे लोग हैं जो बिना किसी स्वार्थ बिना किसी लालच के समाज सेवा कर रहे हैं . आज मैं ऐसी एक व्यक्ति से मिला जो कि एक साइकिल पर पोस्टर चिपका रहे थे मैंने चलते-चलते उस पोस्टर को पड़ा उस पोस्टर में जो विचार लिखे गए थे उनको पढ़कर मुझे लगा कि ऐसा कौन व्यक्ति है जो इस तरह के विचार लिख सकता है तभी मैंने वहां खड़े उस व्यक्ति से बात की जो कि इन पोस्टर्स को चिपका रहा था तभी मुझे पता चला की यह पोस्टर चिपकाने वाला स्वयं तुलसीराम मौर्य है जिनका नाम पोस्टर छपा हुआ था तुलसीराम मोर्य ने हमें बताया कि आज समाज में बहुत सारी बुराइयां फैली हुई बॉर्डर पर रक्षा करने वाले सिपाही को पत्थर मारे जाते हैं न्यायालय में मुकदमे कई सालों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं बिना रिश्वत दिए कोई काम कराना बहुत मुश्किल है महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं यह सब बातें हम सभी जानते हैं परंतु उनका समाधान कोई नहीं निकालना चाहता। तुलसीराम जी का कहना है कि हमारे देश में देश का बुरा चाहने वालों को हीरो बना दिया जाता है आरक्षण के नाम पर योग्य व्यक्ति को नौकरी नहीं मिल पाती महिलाओं के कपड़ों पर ध्यान दिया जाता है परंतु अपनी सोच बदलने पर कोई ध्यान नहीं देता। यही नहीं तुलसीराम मोर्य हर साल सद्भावना पदयात्रा करते हैं जिसमें वह बद्रीनाथ धाम से राजघाट तक का सफर पैदल तय करके अपने विचार लोगों के सामने रखते हैं अब देखना यह है कि हमारा समाज उनके इन विचारों को किस तरह अपनाता है या उनका बहिष्कार करता है धर्मवीर जारवाल सच की रफ़्तार नई दिल्ली