तेंदुए ने मचाया आतंक
राजस्थान के धरियावद वन खण्ड अधीनस्थ ग्राम पंचायत लोडी माण्डवी जाखम नदी के पास दिन के 1 बजे अचानक तेंदूए ने एक महिला ओर बारी-बारी से कुछ ग्रामीणों पर हमला कर दिया जिसकी सूचना वनअधिकारियों को दी गई एवं मौके पर पहुँचे अधिकारियों की टीम पर भी हमला कर दिया जिसमें एक वनकर्मी घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार हेतु धरियावद रेफर किया गया
दूसरे दिन सुबह वन अधिकारी दारासिंह व टीम तेंदुए को तलाशने वापस जगलो में पहुँची लेकीन उससे पहले ही तेंदुए ने वह जगह छोड़ कर कहि ओर चला गया सच की रफ्तार के स्वाददाता दिनेश कुमार लबाना की धरियावद राजस्थान से रिपोर्ट
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com