तेजस्वी ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड, एनडीए सरकार शर्म से लाल
तेजस्वी ने राजद की ओर से जारी किया नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड, एनडीए सरकार शर्म से लाल
नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने राजद की ओर से नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया जिसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं-
1- बढ़ता भ्रष्टाचार ( ब्लॉक से सचिवालय तक)
2- घोटाले ही घोटाले ( सृजन, शौचालय, बाढ़ राहत, बाँध, इत्यादि)
3- कानून व्यवस्था चरमराई ( हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार)
4- स्वास्थ्य की बदतर स्थिति
5- शिक्षा व्यवस्था ताक पर ( टॉपर घोटाला, पेपर लीक, नियोजित शिक्षक)
6- अफसरशाही
7- दंगाइयों से सरकार की मिलीभगत
8- आरसीपी जैसों की प्रशासन पर अनैतिक जकड़ (आरसीपी टैक्स)
9- डबल इंजन फ़ेल ( विशेष राज्य, पैकिज)
10- नीतीश कुमार की लगाम दिल्ली और नागपुर के हाथों में है
11- नीतीश कठपुतली सबसे कमज़ोर
12- गवर्नेंस ज़ीरो, दंगाई हीरो