तेजस्वी यादव की शानदार जीत
बिहार उपचुनाव में राजद की शानदार जीत बिहार उपचुनाव में राजद की शानदार जीत के बाद नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव जी का प्रेस कांफ्रेंस अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद विधानसभा सीट के उप चुनावों में राजद के शानदार जीत ने भाजपा जदयु गठ्बन्धन के हौसले पस्त कर दिए | तेजस्वी यादव ने अपनी नेतृत्व क्षमता से अपने आप को दिग्गज नेता के रूप में सिद्ध किया | पेश है इस ऐतिहासिक जीत के बाद संध्या में तेजस्वी यादव जी का प्रेस कांफ्रेंस |