तेज बारिश होने से गांवो के घरों में घुसा पानी
डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा में तेज बारिश होने से गांव के कई घरों में घुसा पानी। यह बारिश करीब 6 घंटे तक जमकर रही और एन एच 8 से गुजरने वाले वाहनों का आवागमन रहा बंद। वाहन धारियों को सड़कों पर ही खड़े करने पड़े वाहन। इधर डूंगरपुर जिले को एन एच 8 से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग का भी रहा आवागमन बंद। और ग्रामीणों का कई सरा हुआ नुकसान।
सरकारी स्कूलों में घुसा पानी। इसी को लेकर गांव के लोगों ने तहसीलदार को लिखा पत्र ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से लोगों को झेलनी पड़ती है परेशानियां और लोगों ने यह भी कहा की प्रशासन की लापरवाही से समय समय पर साफ सफाई नहीं होने से गांवो की नालियां और नाले मिट्टी से भर चुके है। इस कारण बारिश के समय गांव के कई घरों में पानी घुस आता है। इसी को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। डूंगरपुर से अजित लबाना की रिपोर्ट
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com