थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने पेश की मानवता की मिसाल |
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के निर्देशन में थाना उसावां पुलिस द्वारा उसावां थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रिठिया तथा आसपास का जंगल के खेतों एवं आस-पास के जंगल में आग लगने की सूचना पर तत्काल पहुंचकर एवं फायर ब्रिगेड तथा ग्राम वासियों के अथक परिश्रम से तेज हवाओं में भयंकर रूप धारण कर चुकी आग पर काबू पाया गया आग लगने से खेतो में रखा भूसा जल गया और खेतो में मौजूद कई भैसे और जानवर को आग से होनें वाली जान-माल की क्षति को बचाया गया ।
आग लगने के घटनाक्रम से एसडीएम दातागंज को अवगत करा कर पीड़ित परिवारों के हुए नुकसान का आकलन हेतु राजस्व टीम को मौके पर बुलाकर आग से प्रभावित लोगों को सांत्वना दी गई
मई-जून के महीनों में आग लगने की घटना अधिक हो रही है, आग लगने की घटनाओं से बचाव हेतु ग्राम वासियों को जागरुक किया गया तथा हेल्पलाइन नं0 डायल-100, फायर ब्रिगेड-101, तथा अन्य हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जारूगक किया गया ।
मौके पर पहुँची पुलिस टीम उसावां थाना अध्यक्ष राजीव कुमार कॉन्स्टेबल अंकित कुमार कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार चालक नेपाल सिंह ब फायर बिग्रेड ने पहूंच कर आग पर काबू पाया देखिये सच की रफ़्तार के सवांददाता ठाकुर रीतेश कुमार के साथ मोनू शर्मा की खास रिपोर्ट |
#PoliceHelp
#Badaun
#SKRNews
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar