दिल्ली की शान सनी चौहान
दिल्ली की शान सनी चौहान फिटनेस मॉडल व् एक्टर को आज दिल्ली शान माना जाता है आज दिल्ली के युवा उनको अपना आइडल मानते है आज दिल्लीका हर युवा सनी चौहान जैसा बनाना चाहता है। सनी चौहान वो हीरा है जो जमीन से निकल कर आज आसमान में चमक रहा है आज सनी चौहान बहुत सारे भारतीय हेल्थी फ़ूड सप्लीमेंट के ब्रांड अम्बेसडर है व् और बहुत सारी कंपनिया उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उनको अपने ब्रांड का ब्रांड अम्बेसडर बनाना चाहते है, वहीं दूसरी ओर उनका एक नया चेहरा देखने को मिलता है . जिसमें वह दिव्यांग व अनाथ बच्चों के साथ अपना समय व्यतीत करते हैं वह होली दिवाली जैसे बड़े त्यौहार उन्हीं के साथ मनाते हैं . ठीक होली से 1 दिन पहले उन्होंने बौद्धिक विकास समाज कल्याण सोसाइटी के कुछ दिव्यांग बच्चों के साथ होली मनाई जिसकी उन्होंने एक वीडियो भी रिलीज की जिसमें वह दिव्यांग बच्चों के साथ होली बना रहे हैं उनके साथ खेल रहे हैं उनसे बातें कर रहे हैं और उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं . वहीं दूसरी ओर बौद्धिक समाज विकास समाज कल्याण सोसाइटी की सचिव व् सामाजिक कार्येकर्ता सारिका जी सनी चौहान जी को होली के इस पावन अवसर पर बौद्धिक विकास स्पेशल स्कूल के दिव्यांग बच्चों से मिलने और उनको अपना ढेर सारा प्यार देने पर सनी चौहान को धन्यवाद दिया. सारिका जी ने बताया कि जिस तरह सनी चौहान जी ने दिव्यांग बच्चों को गुलाल लगाकर पिचकारी बांटकर अपना कीमती समय उनको देखकर इस होली को यादगार होली बना दिया है ईश्वर का आशीर्वाद हमेशा उनपर बना रहे वह कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते रहे।