दिल्ली के ख्याला में मामूली झगड़े में पड़ोसी ने महिला को चाकू से मार डाला ।
दिल्ली है दिल वालो की ये सिर्फ एक जुमला बन गया है क्युकी अब दिल्ली वालो का दिल मर चूका है। यहाँ लोगो को सिर्फ मरते हुए आदमी की वीडियो बनाने में और लोगो को मरता हुआ देखने में ज्यादा मज़ा आता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला पश्चिम दिल्ली के ख्याला में जहा मामूली झगड़ा होने पर एक पड़ोसी ने बुधवार को एक महिला की कथित रूप से चाकू घोंपकर हत्या कर दी जबकि उसके पति और एक नाबालिग बेटे को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और लोग सिर्फ वीडियो बनाते रहे ताकि सोशल मीडिया पर डाल कर लाइक ले सके। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान मोहम्मद आज़ाद के तौर पर हुई है. उसने परिवार के सदस्यों पर कई बार चाकू से वार किया और मौके से फरार हो गया.
इस हत्या काण्ड की वीडियो बहुत तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है परन्तु देखने वाली बात ये है की इतने सारे लोगो के होने के बाद भी एक आदमी चाकू से ताबड़तोड़ हमला करता रहा परन्तु किसीने भी मरते हुए को बचने की कोशिश तक नहीं की। यहाँ तक की लोगो ये तक बोल रहे थे की अपना काम करो जो हो रहा है होने दो और लोग वीडियो बनाते रहे।
पुलिस ने बताया कि मृतका की शिनाख्त सुनीता के तौर पर हुई है. घायलों में 41 वर्षीय वीरू और आकाश हैं. पुलिस ने कहा कि शाम करीब साढ़े सात बजे मामूली मसले पर इलाके में रहने वाली सुनीता और आरोपी का झगड़ा हो गया. महिला ने इसकी जानकारी अपने पति और बेटे को दी. वे भी आरोपी का मुकाबला करने के लिए पहुंचे गए. इसके बाद आरोपी ने उनपर चाकू से कई बार वार किया.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों को ख्याला के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल ले जाया गया जहां सुनीता को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उसके पति और बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस ने बताया कि परिवार ख्याला की डीडीए कॉलोनी में किराये पर रहता है और आरोपी उनका पड़ोसी है. अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बना दी गई हैं.
दिल्ली जिसे दिल वाले लोगो का शहर कहा जाता है परन्तु इस हत्या कांड में लोगो का दिल कहा गम हो गया जब एक आदमी को निर्मम हत्या कर दी गए हो और लोग सिर्फ वीडियो बनाते रहे। वो आदमी तड़पता रहा उसकी पैट की आतड़िया बहार लटक रही थी कोई उसको हॉस्पिटल तक ले जाने को आगे नहीं आया और लोग वीडियो बनाते रहे। क्या यही है हमारी दिल्ली ???
#Murder
#DelhiKhyala
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar