दिल्ली के संगम विहार में JCB पर गिर गई इमारत।
दिल्ली के संगम विहार से बहुत ही खतरनाक और प्रशासन की लापरवाही की वीडियो सामने आई है। संगम विहार में एक मकान में अनाधिकृत निर्माण गिराने के लिए बुलडोजर बुलाया गया. बुलडोजर उस हिस्से को गिराने में लग गया जो की अनधिकृत था इन सबके बीच वहां के स्थानीय कई लोग भी तमाशबीन बनकर सबकुछ देख रहे थे. परन्तु तभी अचानक मकान का पहले एक खंभा हिला और उसके बाद पूरा का पूरा मकान ही पलभर में भरभराकर नीचे आ गिरा. मकान का एक बड़ा हिस्सा बुलडोजर के ऊपर भी गिरा..हालांकि गनीमत रही कि ड्राइवर को बहुत गंभीर चोटें नहीं लगी. लेकिन एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. परन्तु प्रशासन को इस प्रकार की कारवाही के लिए एहतियात नहीं बरतने चाहिए थे यदि इस प्रकार की कार्येवहि में किसी प्रकार की जान या माल का नुकसान का जिम्मेदार कौन जिम्मेदार होता।
#SamgamVihar
#Delhi
#MCD
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar