दिल्ली के CGO कॉम्प्लेक्स में भीषण आग
दिल्ली में एक के बाद एक आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. दिल्ली में पिछले दिनों आग लगने की कई बड़ी घटनाओं के बाद आज बुधवार सुबह सीजीओ कॉम्प्लेक्स के दीनदयाल अंत्योदय भवन में आग लग गई है. यह आग पांचवीं मंजिल पर लगी है. आग बुझाने के लिए दमकल की करीब 24 गाड़ियों को वहां लगाया गया है. हादसे में घायल सीआईएसएफ के एक अफसर की मौत हो गई है.
धुएं के कारण सीआईएसएफ का एक सब इंस्पेक्टर बेहोश हो गया और उसे एम्स ले जाया गया. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. सीआईएसएफ के डीआईजी राजनाथ सिंह ने इसकी पुष्टि की है. मृतक सब इंस्पेक्टर का नाम एनपी गोधरा था. जब आग लगी थी तो वह फ्लोर पर पहुंचकर जायजा ले रहे थे उसी दौरान ज्यादा धुंआ होने की वजह से बेहोश हो गए.
दीनदयाल अंत्योदय भवन में आज सुबह 8 बजे से आसपास आग लगने की सूचना दी गई. वहां पर दमकल की कई गाड़ियां लगाई गई हैं, हालांकि वहां पर अभी भी आग लगी हुई है. इस इमारत में भारतीय वायु सेना की एक शाखा, पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय और वन मंत्रालय सहित कई केंद्रीय सरकारी कार्यालय स्थित है. पहले इसे पर्यावरण भवन कहा जाता था. फिलहाल आग पर नियंत्रण पा लिया गया है, वहां पर जगह को ठंडा रखने की कोशिश की जा रही है.
#CGOComplex
#Fire
#DelhiCGO
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar