दिल्ली को पूर्ण राज्य के लिए 10 लाख हस्ताक्षर

दिल्ली को पूर्ण राज्य के लिए 10 लाख हस्ताक्षर

पूर्ण राज्य की मांग को लेकर आप ने दिल्ली की जनता द्वारा हस्ताक्षरित 10 लाख पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपा। दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय के नेत्रत्व में आप विधायकों ने PMO को सौंपा प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन। सोमवार को आम आदमी पार्टी दिल्ली प्रदेश के संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षा में आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों एवं लोकसभा प्रभारीयों ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आवास पर इकट्ठा होकर वहाँ से प्रधानमंत्री कार्यालय पहुँच कर दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की माँग को लेकर दिल्ली वालों द्वारा प्रधानमंत्री के नाम का 10 लाख हस्ताक्षरित पत्र सौंपा। गोपाल राय ने इन दस लाख हस्ताक्षरित पत्रों के साथ एक निवेदन पत्र लिखकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करते हुए कहा कि, दिल्ली के लोगो की कई दशकों से मांग रही है की दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा मिले, इसी सन्दर्भ में दिल्ली के दस लाख लोगो ने आप को पत्र लिखकर आप से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा दिलाने की अपील की है! उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी हमेशा से दिल्ली वालो को उनका हक दिलाने की मांग का समर्थन करती रही है! आपसे विनम्र निवेदन है की दिल्ली वालो की भावनाओं का आदर करते हुए दिल्ली को तुरंत पूर्ण राज्य बनाने की कृपा करें! इस दौरान गोपाल राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, लोकसभा चुनाव के समय दिल्ली के सातों सांसदों ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा दिलाने की बात कही थी! भाजपा की सरकार को लगभग 4 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन भाजपा की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई है! दिल्ली के साथ धोखा हुआ है, आज दिल्ली के लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं! आम आदमी पार्टी का ये अनुभव रहा है कि पूर्ण राज्य न होने की वजह से दिल्ली की जनता के साथ सौतेला व्यवहार होता रहा है! और इस कड़ी में हमने विधानसभा सदन में प्रस्ताव भी पारित करके भेज दिया! इतने सब के बावजूद कही से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया न मिलने पर हमें जनता के बीच जाना पड़ा! जैसा की आप सबको ज्ञात होगा, हमने 1 जुलाई को इंदिरा गाँधी स्टेडियम में सम्मलेन कर हस्ताक्षर अभियान का आह्वान किया था और 3 जुलाई से 15 अगस्त तक दिल्ली की सभी विधानसभाओं में ये हस्ताक्षर अभियान चला! 17 अगस्त को हम लोग प्रधानमंत्री जी को ये पत्र सौपने जा रहे थे लेकिन राष्ट्रीय शोक के कारण नहीं जा सके थे! आज के इस हस्ताक्षरित पत्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुपुर्द करने के प्रोग्राम में, गोपाल राय के साथ साथ उत्तर-पूर्वी लोकसभा के प्रभारी दिलीप पाण्डेय, पूर्वी दिल्ली की प्रभारी आतिशी एवं सभी विधायक शामिल हुए। For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Breaking News

More like this
Related