
दिल्ली पुलिस के सिपाही को क्यों चलनी पड़ी गोली ? | #SKRNews
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दिल्ली पुलिस के सिपाही की वीडियो जिसमे दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में अवैध शराब की बिक्री की जांच करने गए दिल्ली पुलिस के एक सिपाही पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया जिसके बाद सिपाही को हवाई फायर करना पड़ा . अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के अनुसार, सिपाही जब मदनपुर खादर में जेजे कॉलोनी के बी ब्लॉक पहुंचे तो कुछ लोगों की उससे कहासुनी हुई जो बाद में झड़प में बदल गई.
पुलिस ने बताया कि यहां के स्थानीय लोगों ने सिपाही पर हमला कर दिया और उसकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त कर दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लोग वहां जमा होने लगे. सिपाही ने आत्मरक्षा में हवा में गोली चलाई और अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर उस इलाके से चला गया.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले के बाद अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि सिपाही की मोटसाइकिल क्षतिग्रस्त अवस्था में वहां पड़ी हुई थी. पुलिस ने कहा कि आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत कालिंदी कुंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिये छापेमारी की जा रही है.
आज जब दिल्ली पुलिस के इस सिपाही पर हमला हुआ तो पुलिस की नींद खुली है, में पूछना चाहता हु दिल्ली पुलिस से की दिल्ली का कौन सा इलाका है जहा खुले आम अवैध शराब नहीं बिकती और वो किसके रहमो कर्म से बिक रही है ये भी बताने की जरूरत नहीं है। क्या कभी पुलिस ने ये सोचा है की जिन गलियों में खुले आम अवैध शराब बिकती है वह आस पड़ोस के लोग किन हालत में रहते है , मोहले की महिलाये लड़किया उन गलियों में जाने से भी घबराती है क्या दिल्ली पुलिस ये सब नहीं जानती है पर वो क्या करे और कैसे उनको रोके जबकि,,,,,,, आप सब जानते है
#illegalSharab
#DelhiPolice
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar