दिल्ली में खतरनाक गैंगवार, 3 की जान गई
सोमवार को दिल्ली की बुराड़ी में गैंगवार हुई. इस गैंगवार में 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. दरअसल ये गैंगवार गोगी गैंग और टिल्लू गैंग के बीच हुई थी. जिसमें टिल्लू गैंग का राजू मारा गया.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को स्कॉर्पियो सवार कुछ बदमाशों ने जिम से निकल रहे दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस फायरिंग में पास से गुजर रही महिला समेत 2 लोग घायल हो गए. इस घटना में घायल राजू की अस्पताल में मौत हो गई. बाकी सभी घायल लोगों को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें अन्य दो लोगों की मौत हो गई.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक गोगी नाम का बदमाश अलीपुर का रहने वाला है इसके ऊपर कई केस दर्ज हैं और इस समय यह फरार चल रहा है. दूसरा गैंग गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया है जो दिल्ली के ताजपुर गांव का है. ये फ़िलहाल जेल में है. इस पर भी हत्या लूट उगाही के दर्जनों मामले दर्ज हैं. गोगी और टिल्लू गैंग के बीच कई बार गैंगवार हो चुकी है.
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, ये गैंगवार थी। गोगी गैंग और टिल्लू गैंग के बदमाशों के बीच गोलीबारी हुई। इस गैंगवार में टिल्लू गैंग के एक शातिर राजू की गोली लगने से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने जिम से निकले दो युवकों को निशाना बनाया था। जिम से निकलते ही उन पर फायरिंग कर दी।
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com