
दिल्ली: सरबजीत की पिटाई पर संग्राम, 1984 के सिख दंगों के साथ तुलना की |
दिल्ली के मुखर्जी नगर में ड्राइवर की पिटाई का मामला बहुत बड़ा तूल पकड़ चुका है. कल रात भर मुखर्जी नगर थाने के बाहर खूब बवाल हुआ.दिल्ली का सिख समुदाय इस मामले में गुस्से में है. सरबजीत की पिटाई के बाद सिख समुदाय दिल्ली पुलिस के विरोध में उतर आया है .
राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर में ग्रामीण बस सेवा के ड्राइवर के साथ दिल्ली पुलिसकर्मियों की मारपीट के मामले में गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दो क्रास एफआईआर दर्ज की है. पहली एफआईआर ड्राइवर सरबजीत के खिलाफ और दूसरी एफआईआर ड्राइवर की शिकायत के आधार पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज की गई है.
बता दें कि ड्राइवर सरबजीत की पिटाई के विरोध में कल रात सिख समुदाय के लोगों की भीड़ मुखर्जी नगर थाने में जमा हो गई. पुलिसवालों और नेताओं से झड़प हुई. मांग ये है कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. हालात तनाव से भरे हुए तो हैं लेकिन फिलहाल नियंत्रण में हैं. मुखर्जी नगर थाने में अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा भी पहुंचे थे, लेकिन लोगों का गुस्सा फूटा और विधायक से ही हाथापाई शुरू कर दी.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘सरबजीत सिंह और बलवंत सिंह के साथ मारपीट की घटना शर्मनाक है. गृह मंत्री अमित शाह से मैं मांग करता हूं कि इस घटना की जांच करवाई जाए.’ पीड़ित सरबजीत सिंह और उनके 15 साल के बेटे बलवंत सिंह पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस वालों ने कहा कि इन्हें बिना सीसीटीवी वाले कमरे में लेकर चलते हैं. जहां ले जाकर उनके साथ मारपीट की गई. इस दौरान उनके बेटे के ऊपर पुलिस ने रिवॉल्वर भिड़ाए रखा.
इस घटना को लेकर तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस घटना की निंदा की है. दिल्ली के पूर्व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मंजीत सिंह इस घटना को 1984 के सिख दंगों के साथ तुलना की और ऐसा करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
#SikhCommunity
#SikhDriver
#DelhiPolice
#PoliceCrime
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar