दिल्ली हाट में मैंगो फेस्टिवल की धूम
फलों के राजा आम का नाम सुनकर मुंह में मिठास भर जाती है और अगर आम की वैरायटी 550 से भी ज्यादा हो तो उसकी मिठास कुछ और ही होगी। आज से आप भी जनकपुरी दिल्ली हाट में शुरू हो रहे तीन दिवसीय मैंगो फेस्टिवल का आनंद उठा सकते हैं। जहां आपको देशभर के कई राज्यों से अलग-अलग वैरायटी के 550 से भी अधिक वैरायटी के आम देखने और खाने को मिल सकेंगे।
इतना ही नहीं, दिल्ली टूरिजम की तरफ से मैंगो फेस्टिवल में पहुंचने के लिए तिलक नगर मेट्रो स्टेशन से फ्री ई-रिक्शा की सुविधा दी गई है, जिसमें बैठकर आप दिल्ली हाट तक पहुंच सकते हैं। दिल्ली हाट जनकपुरी के चीफ मैनेजर आर के शर्मा ने बताया कि टूरिस्टों के लिए यहां कई आकर्षण केंद्र मौजूद होंगे। मैंगो कॉम्पिटीशन भी कराया जाएगा, जिसमें जीतनेवाले प्रतियोगी को इनाम भी मिलेगा। इसके अलावा आप ‘100 है दाम कितने भी खाओ आम’ यानी कि फेस्टिवल में आनेवाला हर व्यक्ति 100 देकर कितने भी आम खा सकता है। आर के शर्मा ने बताया कि इस साल दिल्ली मैंगो फेस्टिवल में देश के कई यूनिवर्सिटीज भी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा के एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज शामिल हैं। इसके साथ ही 20 प्राइवेट बाग-बगीचों के भी लोग अपने आमों का प्रदर्शन यहां कर रहे हैं।
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com