दूषित नमकीन खाने से 200 लोग हुए बीमार
डूंगरपुर के बिछीवाड़ा तहसील के लंबा भाटडा गांव मे देर रात 200 लोग बीमार होने से पूरे ब्लोक में हड़कंप मच गया। 2 दिन पहले जिस नमकीन के खाने से लोग बीमार हो गए थे। उसी नमकीन को देर शाम देवीलाल पुत्र मंगला मेंनात निवासी लांबाभाटडा मैं एक क्रियाकर्म के दौरान खिलाई गई थी। रविवार देर रात को अचानक ही एक के बाद एक लोग की तबीयत खराब होने लगी और उल्टी और दस्त भी शुरू हो गए इसके बाद इसकी शिकायत पूरे गांव में हुई अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद लोग निजी वाहन ट्रैक्टर और अन्य साधनों से बिछीवाड़ा अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टर अमोल परमार ने इलाज शुरू किया। और प्रारंभिक जांच की जिसमें साबित हुआ कि नमकीन खाने से ही बीमार हुए हैं। देर रात संख्या और ज्यादा बढ़ गई और करीब 200 के आसपास मैं लोग अस्पताल पहुंचे हालांकि अस्पताल के डॉक्टरों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही पूरे स्टाफ को बुलाया और इलाज शुरू कर दिया। डूंगरपुर से अजित लबाना की रिपोर्ट।
#Dungarpur
#party
#Namkeen
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com