देशी छोरे का कमाल , बना डाला देशी कूलर
जिसमे न करंट लगने का डर
न ही बॉडी को जंग लगने व टूटने का डर
कम पैसे में लागत वसूल का कूलर
जिला रेवाड़ी के अंतिम छोर पर राजिस्थान की सीमा से सटे गाव कुंडल में साधारण किसान परिवार में जन्मे युवा ने देसी कूलर बना कर कमाल कर दिया , जो भी इस कूलर को देखता है सोचने पर मजबुर हो जाता है , गाँव कुंडल के सुदेश चौहान ने प्लास्टिक के ड्रम में अलग अलग पार्ट की शहायता से देशी कूलर बना डाला जिसके लिए सुदेश का कहना है कि यह कूलर जहाँ गरीबो के लिए कम पेसो में एक सौगात होगी वही इस कूलर में कभी करंट लगने और जंग लगने से टूटने का डर नही है ना पेंट करने का झंझट और न धुप और बारिस में खराब होने का डर न ही करंट लगने का भय ,और इसकी लागत भी और कूलर से आधे से भी कम ,
यह देशी कूलर आम कूलर से ज्यादा हवा के साथ साथ रख रखाव की चिंता मुक्त है जो इन दिनों आस पास के ग्रामीणों रौचक बना हुआ है जिसे देखने काफी लोग आ चुके है।
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com