नगर परिषद ने हटवाये अवैध हार्डिग और बैनर
रेवाडी नगर परिसद ने आज दोपहर बाद शहर के सर्कुलर रोड पर खम्बो वे अन्य जगह पर अवैध रूप से लगे बैनर और हार्डिगो को हटाने का अभियान चलाया , जिसके तहत सर्कुलर रोड पर अवैध तरीके से लगे बैनर और हार्डिगो को हटा कर उन्हें नगर परिसद के टक्टर ट्राली में ले जाकर परिसद में जब्त किया गया ,