नहीं रहे गोवा के CM पर्रिकर
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जी ने गोवा के मुख्यमंत्री के निधन की पुष्टि है. आपको बता दें कि मनोहर पर्रिकर पिछले काफी दिनों से कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे. पर्रिकर ने 63 साल की उम्र में आखरी सांस ली.
इससे पहले पर्रिकर के हालत नाजुक होने की खबर आई थी. पर्रिकर के फरवरी 2018 में अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित होने की पुष्टि की गई थी. वह अमेरिका, मुंबई और दिल्ली में इलाज करा चुके थे. बता दें कि मनोहर पर्रिकर खुद से चलने में भी असर्मथ हैं और उनकी नाम के ट्यूब लगी हुई थी. इतनी गंभीर बीमारी होने के बावजूद अभी तक मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री बने हुए थे. इस समय उनके निजी निवास पर उनका इलाज चला.
वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. पिछले कुछ दिनों से उनकी परेशानी बढ़ गई थी. इसके बाद उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उनकी हालत सुधारने की कोशिश की, लेकिन उनकी स्थिति लगातार गिरती गई. उनके निधन पर देश गम में डूब गया है. राजनीति, सिनेमा, खेल और कला जगत से जुड़ी हस्तियों ने गहरा दुख जताया है. गोवा के मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर सियासत में सादगी की जीती-जागती मिसाल थे.
#ManoharParrikar
#Goa
#SKRNews
#SachKiRaftar
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar