पंजाब पुलिस ने जानवरों की तरह पीटा बुजुर्ग महिला

जाब पुलिस ने जानवरों की तरह पीटा बुजुर्ग महिला

वायरल हुए एक वीडियो में पंजाब के बठिंडा में पंजाब पुलिस के जवान एक महिला के साथ जानवरों से बदतर सलूक करते नज़र आ रहे हैं. ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने वाली महिला को पुलिस की इस बेरहमी का बस इसलिए सामना करना पड़ा क्योंकि वो अपने बच्चे को बचाने की कोशिश कर रही थी. पीड़ित बुजुर्ग महिला की पहचान जसबीर कौर के रूप में हुई है. उसने बताया कि वह एक ईंट भट्ठे पर मजदूर है. उस ईंट भट्टे का मालिक कांग्रेस पार्टी के नेता गुरप्रीत कंगार का करीबी माना जाता है. इसलिए वह सरकारी दरों के अनुसार मजदूरी का पैसा उन्हें नहीं दे रहे थे. पीड़िता के मुताबिक इसी बात के विरोध में वह महिला अन्य मजदूरों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. जिस पर ईंट भट्टे के मालिक ने मौके पर पुलिस बुला ली. पुलिस ने मजदूरों के खिलाफ बल का प्रयोग किया. इसी दौरान असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की अगुआई वाली पुलिस की टीम ने बुजुर्ग महिला जसबीर कौर के साथ बदसलूकी शुरू कर दी. वो मजदूरों के खिलाफ पुलिस बल इस्तेमाल किए जाने का विरोध कर रही थी. इन्हीं मजदूरों में एक बुजुर्ग महिला जगवीर कौर भी शामिल थी. इस दौरान बूढ़ी औरत जब पुलिस की कार्रवाई से अपने बच्चों को बचाने आई तब एएसआई कुलदीप सिंह ने उसे मारना शुरू कर दिया और थप्पड़-डंडे मारकर उसे गिरा दिया. कुलदीप ने महिला के बुजुर्ग होने का जरा भी लिहाज नहीं किया. इस घटना के बाद पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत जिले के डिप्टी कमिश्नर से की है. बताया जा रहा है कि अब पुलिस इस मामले को रफा दफा करने में जुटी है. For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Breaking News

More like this
Related

Amanatullah का बेटा खुले-आम उड़ा रहा है कानून की धज्जियां, Police ने निकाल दी हेकड़ी | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/sT_kWf3V1Lc Amanatullah का बेटा खुले-आम उड़ा रहा है कानून की...

Arvind Kejriwal से Neha Singh Rathore ने पूछा, दिल्ली में का बा | Delhi Election | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/ZHUI0J6lT9I Arvind Kejriwal से Neha Singh Rathore ने पूछा, दिल्ली...