पहले करी मारपीट,फिर लूटे 2 लाख रुपए,
रेवाड़ी के सेक्टर 5 में एक युवक के साथ पहले करी मारपीट,फिर लूटे 2 लाख रुपए,
मौके से हुए फरार
पुलिस बता रही झगडे का मामला
रेवाड़ी: शहर के सर्कुलर रोड के पास बीएमजी माल के सामने 15 युवकों ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा, जिसके बाद हमलवार मौके से फरार हो गए, घायल युवक को रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, परंतु पुलिस लूट की शिकायत को संदिग्ध मान रही है गांव आशियाकी का निवासी विकास ने पुलिस को बताया है कि शनिवार को वह नई अनाज मंडी से अपनी सरसों की फसल के दो लाख़ रुपए लेकर घर जा रहा था,
शहर के लियो चौक के निकट पहुंचने पर 10 से 15 लड़कों ने उसका रास्ता रोक लिया और और डंडों से हमला कर उसे दो लाख रुपए लूट लिए हमले में पीड़ित को हाथ और सिर में चोट भी लगी है हमलवार मारपीट और नगदी लूटने के बाद मौके से फरार हो गए, दिनदहाड़े 2 लाख़ की लूट की सूचना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया युवक ने पुलिस को लूट में शामिल चार युवकों के नाम भी बताए हैं, युवक द्वारा बताया गया घटनाक्रम को पुलिस लड़ाई झगड़ा मान रही है,,