पानी का टैंकर बना यमराज
राजधानी में आज पानी का टैंकर एक स्कूली बच्ची के लिए यमराज बन कर आया. आज सुबह-सुबह जनकपुरी इलाके में बेकाबू टैंकर ने दो स्कूली बच्चियों को कुचल दिया. एक बच्ची नगमा की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरी बच्ची अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही थी. दोनों छात्राएं चचेरी बहनें थी. हादसे के बाद पिता को रो-रो कर बुरा हाल है. चश्मदीदों के मुताबिक तेज रफ्तार टैंकर यू टर्न लेते वक्त बेकाबू हो गया. दरसल में ये सारा मामला दिल्ली के जनकपुरी C1की रेड लाइट पर हु आज सुबह करीब 7:00 बजे दिल्ली जल बोर्ड का टेंपो जिसे हम पानी का टैंकर कहते हैं वह जा रहा था काफी स्पीड उसकी थी उसी बीच दो लड़कियां स्कूल जा रही थी पर जैसे ही वह लाल बत्ती से आगे निकली टैंकर ने उनेह जोर की टक्कर मार दी जिसके कारण एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई पर दूसरी लड़की गंभीर रूप से जख्मी हालत में जिंदगी और मोत से जुंग लड़ रही है और उसका इलाज जनकपुरी के पास माता चंदन देवी हॉस्पिटल में चल रहा है। वही क्षेत्रीय विधायक राजेश ऋषि ने वहां पर आकर पीड़ित के घरवालों से मुलाकात की और हॉस्पिटल का सारा खर्चा दिल्ली जल बोर्ड उठाएगा उसका आश्वासन भी दिया। For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com