पुत्रवधू के अवैध संबंध बना सास की मौत का कारण
सास ने प्रेमी व पुत्रवधू को देख लिया था आपत्तिजनक स्थिति में
उसी दिन से सास को रास्ते से हटाने की बनने लगी थी प्लानिंग
बीते दिन बाकड़ी से वार कर कर दी थी हत्या
घर से सत्संग सुनने के लिए गई थी 70 वर्षीय अशर्फी देवी
पुलिस ने तत्परता से सुलझाई हत्या की गुत्थी
पुलिस ने पुत्रवधू में प्रेमी को किया गिरफ्तार
पुत्रवधू के अवैध संबंध ही 70 वर्षीय अशर्फी देवी की मौत का कारण बना कुछ दिन पूर्व ही सास अशर्फी देवी ने पुत्र वधू व उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था तभी से उसे रास्ते से हटाने के लिए प्लानिंग बनने लगी थी बीते दिन सास अपने गांव मीरपुर से सत्संग सुनने के लिए नजदीक के गांव तुर्कीयावास जा रही थी तभी कच्चे रास्ते में किसी ने उसकी हत्या कर दी थी शव पर धारदार हथियार के निशान भी पुलिस को मिले थे पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए इस हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया हत्यारा कोई और नहीं नजदीक के गांव असदपुर का युवक था जिसका मृतका की पुत्रवधू से अवैध संबंध थे पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस अब इन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी रिमांड पर लेने के बाद ही सभी राज सामने आएंगे
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com