पुरानी रंजिश के चलते लड़की को किया अगवा, पुलिस नहीं कर रही मदद |
बिसौली (बदायूँ) हिंदुस्तान की सरकार भी मानती है की हिंदुस्तान में महिलाये सुरक्षित नहीं है तभी तो हमारी सरकार बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ का नारा दिया है बहि दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की योगी जी की सरकार ने तो इंटीरोमियो दल तक की स्थापना कर दी ताकि किसी भी तरह से महिलाओ के सम्मान की रक्षा की जा सके परन्तु जमीनी स्तर पर भी ऐसा हो रहा है नहीं जनाब महिला रक्षा सिर्फ कागजो में ही दिखती है जमीनी स्तर पर इसकी कहानी बहुत खौफनाक है। जिले के खूंखार कुख्यात लोग लड़कियों के मान सम्मान से खेलने में चूक नही रहे है ।कोई किडनैप कर रहा है तो कोई रेप कर रहा। आपको बता दे की जिले के बजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव जुल्हैपुरा में 12 मार्च को शाम के समय शौच को गयी लड़की के लिए कुछ लोगो ने अगवा कर लिए और काफी देर बीत जाने के बाद जब लड़की घर नही आई तो घर बालो के हाथ पांव फूल गए और इधर उधर ढूढने लगे ,पर उसका कहि पता नही चला ।फिर दूसरे दिन 13 मार्च को एक व्यक्ति का लड़की के घर बालो के फोन पर कॉल आयी उसने बताया की आपकी लड़की कादरचौक के उझानी रोड पर बेहोश अवस्था मे पड़ी है ।यह सुनते ही सभी परिजन बहाँ पहुँच गए औऱ अपनी बेहोश पड़ी लड़की के लिए उठा कर थाना कादरचौक पहुँचे बहाँ पुलिस द्वारा फोटो खींचकर उनसे कह दिया की इसे ले जा कर इसका इलाज कराओ ।इलाज के बाद जब लड़की को होश आया तो उसने अपनी आपबीती अपने परिजनों को सुनाई और जो लेकर गया उनके नाम भी बताए ।लड़की ने बताया की अपने ही गांव के कुँवरपाल पुत्र जगदीश, नरसिंह पुत्र रामसरूप ,योगेंद्र पुत्र गौरी निवासी जुल्हैपुरा अबधेश पुत्र देवेंद्र निवासी परसेरा थाना बिसौली को बताया और कहा की एक गाड़ी चालक जिसे में जानती नही हूं अगर बो सामने आएगा तो पहचान लुंगी ।उसने बताया की ये लोग मुझे नशा सुंघा दिया था मुझे नही पता इन्होंने मेरे साथ क्या क्या किया है ।सुबह के समय ये मेरा गला दबा रहे थे ,इतने में मेरी चीख निकल पड़ी और ये लोग बहाँ से भाग गए ,लड़की की आपबीती सुनने के बाद जब फिर लड़की के परिबार बाले थाना कादरचौक पहुँचे तो उनसे कह दिया की आपका थाना बजीरगंज पड़ता है आप बहाँ जाओ ।जब बजीरगंज पहुँचे तो उनने कह दिया की आप हमारे थाना क्षेत्र के हो पर घटना हमारे क्षेत्र की नही है ।दोनो थाना के इंचार्ज ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया उसके बाद पीड़ित परिवार को आखिर एसएसपी का दरबाजा खटखटाना ही पड़ा बो भी बड़ी आस के साथ बदायूँ पहुँचे आखिर बहा भी पीड़िता को खाली हाथ लौटना पड़ा आखिर क्यों हो रहा है लड़कियों के साथ ऐसा दुसव्यवहार ,क्या इंटी रोमियो सिर्फ औपचारिकता पूरी करने के लिए बनाया गया है ।क्या बरिष्ठ अधिकारी सिर्फ कागजी कार्यवाही करके अपनी पीठ थपथपा लेते है और अपने ही मुंह से अपनी वाह वाह कर लेते है। बदायूँ उत्तर प्रदेश से ठाकुर रीतेश कुमार के देशराज यादव की रिपोट।
#WomenCrime
#WomenSafety
#UPGovernment
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar