पुलवामा: करोडो लोगो ने शहीद को दी नम आँखों से अंतिम विदाई ।
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जो हुआ वो 40 जवानों की शहादत के 40 दर्द हैं.. और इस दर्द का मातम पूरा देश मना रहा है.. देश पर जान कुर्बान कर देने वाले उन चालीस वीर जाबांजों की शहादत को पूरा देश सलाम करता है.
सबसे ज्यादा यूपी के जवानों की शहादत हुई है. इन शहीदों के घर मातम है तो दिल में बदले की आग भी धधक रही है. सबकी आंखों में आंसू है. यही आंसू पूरे देश को एक डोर में बांध रहा है. श्रीनगर में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सभी को कंधा दिया तो दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पूरा देश आज गम और आक्रोश के समंदर में डूबा है. पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत पर देश खून के आंसू रो रहा है. जगह-जगह से आखिरी विदाई की तस्वीरें हैं. कहीं बेटी अपने पिता को विदाई दे रहा है तो कहीं पूरा गांव आखिरी विदाई में उमड़ आया है. हर शहर हर गांव में शहीदों को नमन किया जा रहा है. उनकी याद में कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं. क्या बच्चे क्या जवान क्या बुजुर्ग. हर कोई सड़क पर उतर गया है. देश के वीर सपूत जिनके लिए मुल्क ही उनकी जान है और उसी मुल्क के लिए उनकी जान है. ऐसे ही जांबाजों को आज पूरा देश नमन कर रहा है. हर कोई सैनिकों की शहादत पर उनको नमन कर रहा है. वंदे मातरम और भारत माता की जय की नारों से पूरा माहौल गूंज उठा है. सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानी देश के इन 40 वीरों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
#PulwamaShahid
#PulwamaAttack
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar