
पुलिस थाना बिछीवाडा द्वारा शराब तस्करी के खिलाफ बडी कार्यवाही | #SKRNews
पुलिस थाना बिछीवाडा द्वारा ट्रक कंटेनर मंे अवैध अंगज्रे ी शराब के कुल 406 कार्टून करीब 15 लाख रूपये की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया
श्री जय यादव, जिला पुलिस अधीक्षक डॅूगरपुर के निर्देशन मे शराब तस्करी के विरुö चलाये जा रहे अभियान के तहत् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अषाके मीणा, श्री अनिल मीणा वृताधिकारी, वृत डंूगरपुर के सुपरविजन म ंे थानाधिकारी श्री इन्द्रजीत परमार पुलिस थाना बिछीवाडा न े निम्न कार्यवाही का े अंजाम दिया गया।
दिनांक 08.07.2019 को जरिये मुखबीर सुचना मिली की एक कंटेनर बन्द बाॅडी का बरंग आसमानी नम्बर एचआर 46 डी 1019 में अवैध अग्रेजी शराब भरी हो को गुंजरात मे तस्करी कर ले जाने वाले है जिस पर हैड कानिगोविन्दलाल
न.ं 598 मय जाप्ता के एनएच 8 पर उक्त नम्बर के वाहन की नाकाबदं ी शुरु की दारै ान े नाकाबंदी पुलिस चाकै ी रतनपुर के सामन े उक्त ट्रक रोकने का प्रयास किया गया परन्तु चालक वाहन को तेजगति से भगाने लगा लेकिन गुजरात बोर्डर पर नाकाबन्दी हाने े से वाहन को रोक दिया गया। वाहन के अन्दर देखा तो एक व्यक्ति चालक सीट से उतर कर झाडियां े की आड लिये हुये भाग गया एवं खलासी साईड एक व्यक्ति उतरकर भागने लगा जिसको हैडकानि मय जाप्ता द्वारा पकड नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम अमित उर्फ पिंकु पिता अषोक दाहीया निवासी मोडीगांव थाना चरखी दादरी, हरियाणा होना बताया।
मुताबिक मुखबिर सुचना के ट्रक कंटेनर के अन्दर चैक किया तो अन्दर खाकी रंग के खाके े भरे हुये है जिस पर सफेद प्लास्टीक की टेप लगी है टेप पर लिखा हुआ, जिसको उखाड कर चैक किया ता े अन्दर हरियाणा निर्मीत लिखा हुआ हा े एक कार्टुन के अन्दर 24 बोतले भरी हुई पाई पायी गयी। इस तरह अवैध अग्रेजी शराब परिवहन अपने कब्जे में रख परिवहन करना अपराध धारा 19/54, 57 राज0 आब0 अधि0 के खिलाफ वर्जी करना पाया जाने से मय कंटेनर शराब से भरा हुआ कुल 203 खोके प्रत्येक में दो कार्टुन कुल 406 कार्टुन प्रत्येक कार्टुन में 12-12 बोतले कुल 4,872 बाते ल े को लेकर मय वाहन एव ं अभियुक्त अमीत के थाने पर लके र आये एवं प्रकरण पजं ीबद्व किया गया।
#RajasthanPolice
#Smuggler
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar